Quotes of the day
चीन के सबसे धनी व्यक्ति जैक मा कहते हैं।
अगर आप बंदर के आगे केला और पैसा रखेंगे तो बंदर केला चुनेगा,क्यूंकि उसको पैसे का मूल्य नहीं पता कि उससे वो बहुत केले खरीद सकता है।
उसी प्रकार, अगर आप जॉब और बिजनेस किसी को दिखाएंगे तो लोग जॉब को लेंगे क्यूंकि उनको नहीं पता कि बिजनेस से वो बहुत सारी जॉब का पैसा बना सकते हैं।
रॉबर्ट कियोसाकी, जोकि बेस्ट सेलिंग बुक Rich Dad Poor Dad के लेखक भी है। और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बिजनेस पार्टनर भी कहते हैं
यही कारण है गरीब गरीब है, क्यूंकि गरीब व्यक्ति को नए अवसर की पहचान नहीं होती और वो उसको समझ नहीं पाता ।
स्मार्ट बनिए और अब सफलता के लिए जॉब नहीं बिजनेस को पहचानिए।
How useful was this post?
Click on a star to rate it!
Average rating / 5. Vote count:
We are sorry that this post was not useful for you!
Let us improve this post!
Thanks for your feedback!