पति- पत्नी का आपस में झगड़ा हुआ…
पत्नी मायके चली गयी ये कह कर कि अब वापस कभी नहीं आएगी।
दो दिन बाद पति ने फोन कर के कहा: “जानू मुझसे ग़लती हो गई मुझे माफ कर दो और घर लौट आओ।”
पत्नी: “नहीं, तुमने मेरा दिल तोड़ दिया है मैं नही आऊँगी।”
पति: “अरे दिल वापस जोड़ लो, अब आ भी जाओ।”
पत्नी ने पूँछा: “तुम्हारे क़रीब में कोई ग्लास है..??”
पति ने कहा.. हाँ है…!!!
पत्नी : “तो उसे ज़ोर से ज़मीन पर पटको।”
पति ने वैसा ही किया गिलास को जोर से जमीन पर दे मारा।
पत्नी बोली: अब उस टूटे हुए ग्लास के हज़ारों टुकड़ों को तुम दोबारा जोड़ सकते हो…??
पति ने जवाब दिया: “नहीं.. ग्लास टूटा ही नहीं है, स्टील का है।”
बीवी: “आप बड़े कमीने हो जी। चलो शाम को आ जाओ लेने।”
( प्यार में मीठी नोकझोक और फिर मनुहार ही असली प्यार की निशानी है। )
आपका दिन शुभ हो…!!!