इंडोनेशिया में शैलेंद्र राजवंश के हिंदू मंदिर की भव्यता का अनावरण

दिव्य सनातन

सिर्फ अयोध्या की खुदाई में ही नही पूरे विश्व की गहराई में उतरोगे तो सनातन ही मिलेगा।

श्रीयंत्र जैसा दिखने वाला विश्व का छठवां सबसे बड़ा हिंदू मंदिर ईसा की नवीं सदी में इसे शैलेन्द्र राजवंश द्वारा निर्मित किया गया था।

यह मध्य जावा (इंडोनेशिया) में स्थित है। महत्त्वपूर्ण यह है कि इसे यूनेस्को धरोहर सूची में शामिल किया गया है।

” बेशक ताजमहल खूबसूरत है लेकिन इतना भी खूबसूरत नहीं है कि हम अपनी वैभवशाली विरासतों की प्रशंसा करना भूल जाएं ”

नमन है अपने पूर्वजों को जिन्होंने हमें ऐसी विरासतें देकर हर पल सनातनी होने पर गर्व करने के लिए मजबूर किया।

🚩जय सनातन धर्म🚩
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

Leave a Comment