नही यार… अब और नही

एक ओवर स्मार्ट लड़का था । अजीब अजीब हरकतें करता था .. जैसे किसी की टोपी उछाल देना, किसी बुजुर्ग को धक्का देकर भाग जाना, नाले के पास से कोई गुजरे तो नाले में जोर से पत्थर फेंक कर उसके कपड़े गंदे कर देना । उसके जो यार- दोस्त थे वो इसकी इन हरकतों पर बड़ा हँसते थे । दोस्तों के हँसने पर इसके भाव और बढ़ जाते ।

ऐसे ही इसने एक और नयी हरकत शुरू की । किसी के भी दरवाजे के सामने खड़े होकर मूतने लग जाना । उस घर का कोई बंदा बाहर आये तो भाग जाना । उसके दोस्त इस हरकत पर हँसकर लोटपोट हो जाते । ये आइटम ये अक्सर दिखाता ही रहता । कई लोगों ने समझाया भी कि तुझे खुले दरवाजे के सामने मूतने का शौक है तो अपने घर के दरवाजे पर मूत … इन दोस्तों के दरवाजे पर मूत … लेकिन इसने किसी की सुननी कहाँ थी !

इक बार फिर ये वही काम कर रहा था तब इसको आसपास के लोगों ने पकड़कर तबीयत से पीट दिया । टाँग में प्लास्टर चढ़ गया । दो महीने बाद जब ठीक हुआ तब दोस्तों ने बोला … चल यार .. फिर किसी के दरवाजे पर मूत .. बड़े मजे आएंगे ।

इसने रोनी सूरत बनाकर बोला … ‘नही यार… अब और नही । आय एम डन । नफरत जीत गयी दोस्त … एक कलाकार हार गया ।😂😂
Ashish Retarekar

Leave a Comment