कैसा रहेगा आपका आने वाला दिन का राशिफल 25-Jun-21

बिकल होसि तैं कपि कें मारे। तब जानेसु निसिचर संघारे॥
तात मोर अति पुन्य बहूता। देखेउँ नयन राम कर दूता॥
जय श्री राम ….. जय वीर हनुमान …..

कैसा रहेगा आपका आने वाला दिन का राशिफल
25-Jun-21

मेष ( च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ ):-
परिश्रम द्वारा आर्थिक क्षेत्र में सफलता अर्जित करेंगे. समय बड़ा मूल्यवान है अत: इसे व्यर्थ न गंवायें. किसी नये संवेदना का प्रभाव नये रिश्ते को जन्म देगा. अस्थिर मन लक्ष्य के प्रति केन्द्रित होने मे असमर्थ होगा. ==> शुभ रंग : नीला शुभ अंक : 9
# आपके लिए उपाय => दोस्तों, साथ काम करने वाले लोगों या भाइयों पर गुस्सा न करें।

वृष ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं ):-
मन कुछ उदास रहेगा. हड़बडी व बेचैनी से महत्वपूर्ण योजनाओं में असन्तुन का शिकार होंगे. भौतिक इच्छाएं बलवती होंगी. उच्चस्तरीय व्यक्तियों का सानिध्य प्राप्त होगा. आलस्य का त्याग करें. ==> शुभ रंग : बैंगनी शुभ अंक : 7
# आपके लिए उपाय => रुमाल में इत्र लगाकर अपने पास रखें।#

मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा ):-
सगे-संबंधियों के बीच नैतिक कर्त्तव्यों से विमुख न हों. भावुकता व्यावहारिक जगत के अनुकूल चलने में बाधक होगी. नये कार्यो में संलग्नता से लाभ संभव. महत्वपूर्ण कार्यो की पूर्ति हेतु आलस्य न करे. ==> शुभ रंग : काला शुभ अंक : 5
#आपके लिए उपाय => आप सावधान रहें। संयम से रहें।

कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो ):-
रोजगार की समस्याओं को लेकर मन चिंतित होगा. किसी बड़ी यात्रा के प्रति मन उत्साहित होगा. असीम प्रतिभाओं के बावजूद हीन मन प्रतिभाओं के लाभ से वंचित करेगा. अत: उक्त स्वभाव को सुधारें. ==> शुभ रंग : मैरुन शुभ अंक : 1
#आपके लिए उपाय => गुनगुने पानी से गरारे करें।

सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू ):-
नशीले पदार्थों का सेवन न करें. आय के साधन सुलभ होंगे. भावनात्मक रूप से अभावग्रस्त मन में एकाकी की अनुभूति होगी. अपयश व लांछन से बचें. परिश्रम का समुचित लाभ प्राप्त होगा. ==> शुभ रंग : हरा शुभ अंक : 5
#आपके लिए उपाय => गुनगुने पानी से गरारे करें।

कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो ):-
गुणवत्ता व बुद्धिमत्ता से समस्याओं के समाधान हेतु सक्षम होंगे. उत्साह पूर्वक नई योजनाओं में सक्रिय होंगे. परिवार को सुव्यवस्थित चलाने में आपका विशेष योगदान होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. ==> शुभ रंग : सुनहरा शुभ अंक : 9
#आपके लिए उपाय => शिव जी को बिल्व पत्र चढ़ाएं।

तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती ):-
रुके कार्य के फलीभूत होने से मन प्रसन्न होगा. उत्साह में वृद्धि होगी. पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. नवीन संबंधों का लाभ प्राप्त होगा. आकस्मिक यात्रा की योजना बन सकती है. ==> शुभ रंग : स्लेटी शुभ अंक : 2
#आपके लिए उपाय => सफेद रुमाल का उपयोग करें और मोजे भी सफेद ही पहनें।

वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य ):-
नये क्षेत्रों में प्रयास से लाभ संभव. समस्याओं के समाधान से उत्साह में वृद्धि होगी. नये संबंधों के सहयोग से आर्थिक कठिनाइयां दूर होंगी. शिक्षा-प्रतियोगिता से जुड़े लोगों के लिए ग्रह अनुकूल रहेंगे. ==> शुभ रंग : स्लेटी शुभ अंक : 8
#आपके लिए उपाय => किसी दोस्त को उधार पैसा न दें।

धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे ):-
नयी घरेलू जिम्मेदारियों के पैदा होने से अधिक व्यय होने परेशान होंगे. प्रयासरत कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने से मन प्रसन्न होगा. नये कार्यो के क्रियान्वयन हेतु प्रयत्न तीव्र होगा. ==> शुभ रंग : नारंगी शुभ अंक : 1
#आपके लिए उपाय => बेडशीट, टेबल क्लॉथ या चेयर कवर चेंज करें।

मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी ):-
रोजगार में किसी महत्वपूर्ण सफलता हेतु मन केंद्रित होगा. शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में चल रहे प्रयत्न सार्थक होंगे. परिवार में बड़ों का भावनात्मक सहयोग से उत्साहित होंगे. आलस्य न करें. ==> शुभ रंग : सुनहरा शुभ अंक : 6
#आपके लिए उपाय => बादाम का तेल को पैर के पंजो पर लगायें।

कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा ):-
प्रशासनिक व्यस्तता बढ़ेगी. मन प्रसन्न व उत्साहित रहेगा. प्रियजनों का सान्निध्य प्राप्त होगा. किसी नई सफलता के आसार बनेंगे. शासन-सत्ता व राजकीय क्षेत्रों के लोग क्रियाशील होंगे. ==> शुभ रंग : मैरुन शुभ अंक : 4
#आपके लिए उपाय => घर या ऑफिस की किसी मशीन की ऑयलिंग करें।

मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची ):-
किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मन दुविधाग्रस्त होगा. मित्रवत संबंधों का लाभ प्राप्त होगा. आवेश में लिये गये निर्णय से पश्चाताप संभव. महत्वपूर्ण कार्यों को समय रहते पूरा कर लें. ==> शुभ रंग : सुनहरा शुभ अंक : 6
#आपके लिए उपाय => चंदन का डियो या परफ्यूम यूज करें।

Leave a Comment