तूने अपनी मर्सिडीज बेच दी ?

मैनपुरी का एक कट्टर समाजवादी है फैक्ट्री में । कल दोपहर में आकर बोलता है … नही चला पा रहे हो सरकार तो हमको बताओ ! अखिलेश भैया संभाल लेंगे ।

मैंने पूछा … हुआ क्या ?

कहता है .. विजय रूपाणी को हटा दिया … उसके पहले येदियुरप्पा को बदला ..उससे पहले उत्तराखंड में सीएम बदला । गवर्मेंट चल रही या ड्रामा हो रहा है ? हम चलाते है स्थिर सरकार .. देखना अब अखिलेश भैया पाँच साल मुख्यमंत्री रहेंगे !

मैंने पूछा.. तूने अपनी मर्सिडीज बेच दी ?

मेरे पास मर्सिडीज कहाँ है जो मैं बेच दूँ ?

तो तुम्हारे पास सरकार भी कौन सी है जो चलाओगे या स्थिर मुख्यमंत्री दोगे ? जिनके पास सरकारें है वही तो मुख्यमंत्री बदलेंगे ।

घर में नही दाने, अम्मा चली भुनाने 😀
Ashish Retarekar

Leave a Comment