कोरोना के मरीज को जैसे “ऑक्सीजन” मिल गई

अभी रफाल का भूत उतरा नहीं,
स्टेन स्वामी का और चढ़ गया –
संसद सत्र बर्बाद हुए समझो –

राहुल गाँधी और उसके “चपरासी”
शागिर्दों को बस रफाल के लिए
बोलने वाला दुनियां में कोई मिल
जाये, बस उन्हें लगता है कोरोना
के मरीज को जैसे “ऑक्सीजन”
मिल गई —

सारे आरोप भारत के सुप्रीम कोर्ट
में प्रशांत भूषण, यशवंत सिन्हा और
अरुन शौरी ने लगा लिए, द हिन्दू
का एन राम भी कूदा झूठ का
कचरा ले कर और राहुल ने माफ़ी
मांगी अदालत की अवमानना के
लिए -मगर फिर भी चैन नहीं है –

अब फ्रांस में एक NGO “शेरपा”
ने “आरोप ” लगा दिए और यहां
राहुल ने तांडव मचा दिया फिर से
जैसे वो NGO “शेरपा” ही केवल
हरीश चंद्र की औलाद हो -और
कांग्रेस की दुर्दशा सम्हालने में
फेल माँ-बेटे को जैसे संजीवनी
मिल गई –

अब NGO “शेरपा” को समझो,
इसे 2 संगठनों से फंड मिलते हैं,
Sigrid Rausing Trust (SRT)
और Charles Leopold Meyer
Foundation for Progress of
Humankind (FPH) से –

SRT के 2 ट्रस्टी जॉर्ज सोरोस की
Open Society Foundation से
जुड़े हैं -और जॉर्ज सोरोस ने दावोस
में 2020 में नरेंद्र मोदी के खिलाफ
युद्ध छेड़ा था –

FPH की वेबसाइट के अनुसार इस
संस्था को 3 अन्य NGOs से फंड
मिलता है –EDGE Funders,
European Foundation Center,
(EFC) and Ariadne.

इन तीनों संस्थाओं की वेबसाइट
भी जॉर्ज सोरोस की फाउंडेशन
से जुड़ी हैं और जॉर्ज की संस्था
में मनमोहन सिंह की बेटी जुड़ी
हैं और कांग्रेस के समय में रहे
NSA शिवशंकर मेनन भी जुड़े
हैं –और साथ में सोनिया का
करीबी हर्ष मंदर भी जुड़ा है –

NGO शेरपा के संस्थापक
William Bourdon विगत में
भी बोगस मुक़दमे लगाते रहे हैं
जिससे प्रतिष्ठित लोगों के मान
सम्मान को ठेस लग सके –ये
समझ आ गया होगा कि शेरपा
के पीछे कौन हो सकता है –

अब खबर है कि फ्रांस सरकार
ने स्पष्ट किया है कि फ्रांस में जो
राफेल डील की जांच के आदेश
दिए गए हैं वह 2013 में मनमोहन
सरकार के समय राफेल कंपनी
द्वारा मिडल मैन”सुषेन गुप्ता” को
दी गई कथित दलाली को लेकर
जांच हो रही है —

मगर नहीं, हमारी जेपीसी बिठाओ
और मोदी को फांसी लगाओ, ये
विलाप जारी है राहुल ब्रिगेड का –

अभी ये भूत नहीं उतरा था कि
कल 84 साल के कथित आतंकी
स्टेन स्वामी की मौत पर वैसे ही
लुटियन के दलाल छातियां पीटने
लगे कि उसकी मौत की जांच हो
(जो अस्पताल में हुई) जैसे कभी
जस्टिस लोया की लिए पीटी थी –
यानि स्टेन स्वामी को एक और
जस्टिस लाया बना देंगे –

संसद के कई दिन बर्बाद करने
की पटकथा पहले ही तैयार हो
चुकी थी और अब ये 2 केस और
भी जुड़ गए लिस्ट में –

(सुभाष चन्द्र)
“मैं वंशज श्री राम का”
06/07/2021

Leave a Comment