क्या हो रहा क्या हो रहा Lyrics in Hindi

क्या हो रहा क्या हो रहा
ना जानू मैं क्या हो रहा
क्या हो रहा क्या हो रहा
ना जानू मैं कान्हा
मुझे क्या हो रहा

कुछ भी कही पर भाये ना
कान्हा
क्षण भर को भी चैन आये ना
सब कुछ है किंतु कुछ नहीं
संसार मन को ना भाये ना
क्या हो रहा क्या हो रहा
ना जानू मैं कान्हा
मुझे क्या हो रहा

तुम पास जब रहते हो तब
सब कुछ मुझेआपना लगे
तुमसे बिछड़ते ही यह जग
टूटा हुआ सपना लगे
क्या हो रहा क्या हो रहा
ना जानू मैं कान्हा
मुझे क्या हो रहा

तुम ही हृदय में प्राण में
कान्हा
निशदिन तुम हो ध्यान में
हर रोम में तुम हो बससे
तुम श्वास के आह्वान में
तुम प्रीत हो गीत हो
मनमीत हो कान्हा
क्या हो रहा क्या हो रहा
ना जानू मैं कान्हा
मुझे क्या हो रहा

कान्हा कृष्णा
कृष्णा कान्हा

Leave a Comment