वर्क फ्राम होम वाले

वर्क फ्राम होम

…………………

जी! हम हैं।

वर्क फ्राम होम वाले

हम कुछ भी कर सकते हैं।

महामारी के इस कठिन काल में,

जो चाहे कर सकते हैं।

हमने ही तो मंत्र सिखाया

घर बैठे-बैठे ही,

मिनटों में हल कर सकते हैं।

जब-जब हमको मिली चुनौती

उसको हमने पार किया।

मिलने वाली हर मुश्किल को,

मिनटों में आसान किया।

घर में जब दुनिया बैठी थी

उसमें भी हमने काम किया।

काम किया जी,काम किया

अपने वतन का नाम किया।

…. नागेंद्र कुमार दूबे

04/12/2021

Leave a Comment