बंगाल में भाजपा के 2 उम्मीदवार ऐसे भी –
जिनकी कल्पना नहीं की जा सकती –
भाजपा ने 2 प्रत्याशी ऐसे तय किये हैं जो
हर किसी को चौंका सकते हैं -ये ही मोदी
जी का महिला शक्ति के लिए समर्पण भी
है –ये दो प्रत्याशी हैं —
1) औषग्राम से 32 वर्षीय कलिता मांझी
को भाजपा का टिकट दिया गया है – वो
घर में काम करने वाली मेड हैं (कामवाली
बाई) और उनके पति प्लम्बर हैं –कलिता
ने अपने मालिक से चुनाव लड़ने के लिए
छुट्टी मांगी है; और
2 ) दूसरी हैं चंदना बाउरी, बांकुड़ा जिले
की सालतोरा सुरक्षित विधान सभा सीट
से जिन्हे टिकट दिया गया है –उनके पति
श्रवण मनरेगा मजदूर हैं –
जब राजनीति में पैसे वालों की ही धमक
कायम रहती है, वहां ऐसे गरीब तबके
की महिलाओं को टिकट तो कोई मोदी
जैसा पारखी नज़र वाला ही दे सकता
है —
पिछले कुछ वर्षों में ये भी अनुभव किया
गया है कि अब चकाचौंध वाले लोग सभी
लोगों को पद्म पुरुस्कार नहीं मिलते -ऐसे
ऐसे लोगों को ये पुरुस्कार मिल रहे हैं,
जिन्होंने कभी सपने में भी पुरुस्कार
मिलना नहीं सोचा होगा –
ये पद्म पुरुस्कार पाने वाले लोग भी खोये
हुए लोग हैं जिनकी प्रतिभा जनमानस तक
नहीं पहुंचती –
टिकटों के बंटवारे में भी अब परिवर्तन
हो रहा है जो आगे आने वाले समय में
सुखद परिणाम दे सकता है -सोच में
बदलाव होना चाहिए –ये दो केस तो
सामने आ गए, हो सकता है और भी
कई हों, जिन्हे टिकट दिया गया हो –
(सुभाष चन्द्र)
“मैं वंशज श्री राम का”
20/03/2021